बज गया पंचायत चुनाव का बिगुल ddnewsportal.com

बज गया पंचायत चुनाव का बिगुल ddnewsportal.com

बज गया पंचायत चुनाव का बिगुल 

तीन चरणों मे होंगे हिमाचल मे पंचायत चुनाव, देखें तिथियाँ 

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी हो गई है। प्रदेश मे पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा। 17, 19 और 21 जनवरी को तीन चरणों में मतदान होगा। सुबह आठ बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। पंचायत प्रधान और उपप्रधान के चुनाव नतीजे मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद तुंरत घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 के बीच नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 6 जनवरी तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं। 6 जनवरी को ही प्रत्याशियों के अंतिम नाम की सूची और उन्हें चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे।  23 जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही अब पंचायतों मे आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।